Advertisment

अनिल विज ने हरियाणा की जनता से की लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील

author-image
Arvind Kumar
New Update
अनिल विज ने हरियाणा की जनता से की लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील
Advertisment
अंबाला। (कृष्ण बाली) हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से लॉक डाउन के दौरान घर पर रहते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है। अनिल विज ने स्पष्ट किया कि वह बिल्कुल नहीं चाहते थे कि लॉक डाउन लगाया जाए, लेकिन मजबूर होकर लगाना पड़ा। publive-imageविज ने बताया कि लोगों को जिस तरह कॉविड के नियमों की पालना करनी चाहिए, लोगों ने नहीं की। हमने कई प्रयास किए, लेकिन फिर भी नियमों की पालना नहीं हुई। जिसके कारण कोरोना के एक्टिव केस एक लाख से भी ज्यादा हो गए। वहीं रोजाना 15 हजार मरीज ओर जुड़ रहे हैं। इसलिए लॉक डाउन लगाना पड़ा, क्योंकि कोरोना बढ़ती चैन पर रोक लगाना जरूरी है।
Advertisment
Coronavirus: India witnesses decline in new COVID-19 casesयह भी पढ़ें- कोरोना महामारी से पीड़ित जरूरतमंदों के इलाज में मदद करें यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में जल्द चालू होंगे पांच ऑक्सीजन प्लांट
Advertisment
publive-imageगौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। यह लॉकडाउन 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में है लेकिन बावजूद इसके लोग सड़कों पर देखे जा सकते हैं। कई शहरों में लॉकडाउन का सही से पालन नहीं हो रहा है। publive-imageइस बीच देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। भारत में पिछले 24 घंटे में 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,18,959 हो गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,68,147 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को देश में कोरोनावायरस के 3,92,488 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 3689 लोगों की मौत हुई थी। -
health-minister-anil-vij lockdown-in-haryana anil-vij-appeal-to-people haryana-corona-active-cases
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment