Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

धारा 370 पंडित जवाहर लाल नेहरू का बोया बीज, बोले अनिल विज

Written by  Arvind Kumar -- April 09th 2019 04:40 PM
धारा 370 पंडित जवाहर लाल नेहरू का बोया बीज, बोले अनिल विज

धारा 370 पंडित जवाहर लाल नेहरू का बोया बीज, बोले अनिल विज

चंडीगढ़। धारा 370 वो धारा है जिसने आज तक कश्मीर को हिंदुस्तान के साथ ठीक ढंग से जुड़ने तक नहीं दिया और यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बोए हुए बीज हैं जिसे आज कांग्रेस पुनः हवा और पानी देकर बड़ा करना चाहती है। यह बात हरियाणा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। मंत्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती के एक बयान जिसमें उन्होंने कहा कि अगर धारा 370 हटा दी गई तो भारत मिट जाएगा, इसपर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदुस्तान को मिटाने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ ऐसे बयान देने वाले लोग खुद ही मिट जाएंगे, चाहे फिर वो महबूबा मुफ्ती हो या फारूख अबदुल्ला हो। [caption id="attachment_280627" align="aligncenter" width="533"]Article 370 अनिल विज का कहना है कि जो लोग धारा 370 खत्म न होने देने की बात कर रहे हैं वे सब कांग्रेस की शह पर कर रहे हैं[/caption] अनिल विज का कहना है कि जो लोग धारा 370 खत्म न होने देने की बात कर रहे हैं वे सब कांग्रेस की शह पर कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती कि धारा 370 खत्म हो लेकिन भरतीय जनता पार्टी इस धारा को समाप्त कर देगी। अब यह फैसला जनता को करना है कि जनता क्या चाहती है। [caption id="attachment_280631" align="aligncenter" width="600"]Mehbooba and farukh अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती और फारूख अबदुल्ला की देश विरोधी बयानों पर भी तंज कसा है[/caption] कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के पत्थरबाजों को भी भत्ता देने की बात पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ये जो पत्थरबाज हैं ये आतंकवादियों की नर्सरी हैं, इन्हीं मे से कल को आतंकवादी बन कर उभरेंगे। इसलिए इसे आंतकवाद का प्राइमरी स्कूल मान लिया जाना चाहिए। विज का कहना है कि इनके साथ वैसे ही डील करना चाहिए जैसे आतंकवादियों के साथ डील किया जाता है। आतंकवादियों को किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती। अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती और फारूख अबदुल्ला की देश विरोधी बयानों पर भी तंज कसा है, कहा कि देश में जो अलगाववाद का पाठ पढ़ा रहे हैं वो अब और ज्यादा दिन नहीं चलेगा। यह भी पढ़ें : चोर कहने वालों के दरबारियों के घर से नोटों के बंडल निकल रहे : पीएम मोदी


Top News view more...

Latest News view more...