Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में उसका समूल नाश कर देना चाहिए: अनिल विज

Written by  Arvind Kumar -- February 15th 2021 02:06 PM -- Updated: February 15th 2021 02:13 PM
देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में उसका समूल नाश कर देना चाहिए: अनिल विज

देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में उसका समूल नाश कर देना चाहिए: अनिल विज

  • दिशा रवि मामले पर भड़के हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
  • बोले- देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए
  • सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध करना सभी का अधिकार
  • विरोध के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल करना देशद्रोह
अंबाला। ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल ने 22 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है। उन्हें बेंगलुरु से पकड़ा गया, जो फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैम्पेन की फाउंडरों में से एक हैं। दिशा रवि की गिरफ्तारी का मामला अब सियासी जंग का भी मामला बन गया है। [caption id="attachment_475084" align="aligncenter" width="700"]Climate Activist Disha Ravi Arrest देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में उसका समूल नाश कर देना चाहिए: अनिल विज[/caption] इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जहां दिशा रवि को आड़े हाथों लेकर उसपर तीखा हमला बोला है। वहीं प्रियंका गांधी और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर भी देशद्रोह को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं। [caption id="attachment_475086" align="aligncenter" width="700"]Anil Vij देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में उसका समूल नाश कर देना चाहिए: अनिल विज[/caption] हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और। विज ने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध करना सभी का अधिकार है लेकिन विरोध के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल करना देशद्रोह है और अगर इस पर रोक न लगाई गई तो यह छुआछूत की बीमारी की तरह फैलती जाएगी। यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद यह भी पढ़ें- मंत्री के बयान पर बवाल: किसानों ने फूंका कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला [caption id="attachment_475083" align="aligncenter" width="700"]Climate Activist Disha Ravi Arrest देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में उसका समूल नाश कर देना चाहिए: अनिल विज[/caption] वहीं विज ने प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जो लोग इन्हें समर्थन कर रहे हैं उन्हें इनका मकसद पहचानना चाहिए।

Top News view more...

Latest News view more...