Advertisment

CAB मामले पर मचा सियासी घमासान, इमरान के बयान पर भड़के गृह मंत्री विज

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
CAB मामले पर मचा सियासी घमासान, इमरान के बयान पर भड़के गृह मंत्री विज
Advertisment
अंबाला। (कृष्ण बाली) CAB मामले पर मचा सियासी घमासान अब पाकिस्तान तक जा पहुंचा है। धारा 370 के बाद अब पाकिस्तान भारत के नागरिकता संशोधन बिल पर तड़पने लगा है। इमरान खान ने ट्वीट कर इसे मानवाधिकारों के खिलाफ और दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते के खिलाफ बताया तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भड़क उठे। इमरान खान पर भड़के अनिल विज ने कहा कि इमरान खान पहले अपने गिरेबान में झांके और बताएं कि पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों के साथ होने वाली ज्यादत्तियां और गैरमुस्लिमों का जबरन धर्म परिवर्तन क्या मानवाधिकारों के खिलाफ नहीं है।
Advertisment
Bill (1) CAB मामले पर मचा सियासी घमासान, इमरान के बयान पर भड़के गृह मंत्री विज विज ने कहा कि अगर हम अन्य देशों में प्रताड़ित लोगों को शरण दे रहे हैं तो इमरान खान को इसमें क्या दिक्क्त है? अनिल विज ने इमरान खान के सामने कई सवाल खड़े किये और उनका जवाब भी मांगा। अनिल विज ने कहा कि मानवाधिकारों की बात करने वाले इमरान खान बताएं कि आज पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों के साथ हो रही ज्यादत्तियां, गैर मुस्लिमों का जबरन धर्म परिवर्तन क्या मानवाधिकारों के खिलाफ नहीं है। अनिल विज ने पाकिस्तान में बंटवारे के बाद कम हुई मंदिरों की संख्या और अल्पसंख्यों की संख्या घटने पर भी सवाल खड़ा किया है। यह भी पढ़ेंफिल्म ‘पानीपत’ पर बैन की मांग का हरियाणा के इस मंत्री ने किया समर्थन ---PTC NEWS----
anil-vij haryana-latest-news pak-pm-imran-khan citizen-bill ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi haryana-home-minister
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment