Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

पंजाब में चुनाव के दौरान AAP ने लोगों को दिखाए रंग-बिरंगे गुब्बारे, अब निकल गई इनकी हवा: विज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 22nd 2022 03:14 PM -- Updated: April 22nd 2022 03:37 PM
पंजाब में चुनाव के दौरान AAP ने लोगों को दिखाए रंग-बिरंगे गुब्बारे, अब निकल गई इनकी हवा: विज

पंजाब में चुनाव के दौरान AAP ने लोगों को दिखाए रंग-बिरंगे गुब्बारे, अब निकल गई इनकी हवा: विज

अंबाला/कृष्ण बाली: पंजाब में कर्ज ना चुकाने वाले किसानों का अरेस्ट वारंट जारी करने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर जमकर हल्ला बोला, अनिल विज ने कहा कि पंजाब की सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है। अनिल विज ने अपने ही अंदाज में पंजाब सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनावों के दौरान पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों को कई तरह से रंग बिरंगे गुब्बारे दिखाए , लेकिन अब उनकी हवा निकली हुई है। Anil Vij responds to Punjab's take on Chandigarh issue हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर तंज कसे और कहा कि पंजाब सरकार नौसिखियों की सरकार है, विज ने कहा कि ये सरकार चली चलाई परम्पराओं से हटकर अपना ही राग अलापना चाहती है। इस सरकार के बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है। वहीं, कल अंबाला छावनी की डेहा कॉलोनी में पुलिस द्वारा नशा तस्करों की अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया। जिसके बाद पूरे हरियाणा में नशा तस्करों पर इस तरह से कार्रवाई की मांग उठने लगी है, जिसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस इतनी सक्षम और सतर्क है कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जा रहा। पूरे हरियाणा में अपराधियों पर निगाह रखी जा रही है जो जो काबू आएगा उसपर ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी। Anil Vij responds to Punjab's take on Chandigarh issue


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK