Advertisment

कम्प्रेस्ड बायोगैस बनाने की तैयारी में हरियाणा, 265 लोगों को प्लांट लगाने का न्योता

author-image
Arvind Kumar
New Update
कम्प्रेस्ड बायोगैस बनाने की तैयारी में हरियाणा, 265 लोगों को प्लांट लगाने का न्योता
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार पराली के धुएं से निजात पाने के साथ-साथ कंप्रेस्ड बायोगैस बनाने की महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रही है। 265 लोगों को कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट लगाने का न्योता दिया गया है। सरकार ने 3212 मिलियन मीट्रिक टन प्रोसेसिंग का लक्ष्य रखा है। publive-image 1 साल के भीतर 50 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाने की योजना है। यह कंप्रेस्ड बायोगैस पेट्रोलियम कंपनियां खरीदेंगे और इसे सीएनजी के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। हरियाणा के बिजली महकमे के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने आज इस बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम अधिकारियों के साथ बैठक की है।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार: मनोहर लाल यह भी पढ़ें- महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 1 सप्ताह बढ़ी
Advertisment
publive-image इसके अलावा पैडी सीजन को देखते हुए हरियाणा में बिजली आपूर्ति बढ़ा दी गई है। इस 2200 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इसमें 200 लाख यूनिट की बढ़ोतरी भी की जा सकती है। publive-imageपीके दास ने बताया कि किसान नेताओं ने ट्यूबवेल कनेक्शन के नियमों में बदलाव के लिए चीफ इंजीनियर के साथ मुलाकात की है किसानों के हित में जो भी होगा उस पर विचार किया जाएगा। -
haryana-latest-news stubble-burning-in-haryana acs-haryana-pk-das compressed-biogas-in-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment