Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

2021 की प्रथम तिमाही में हरियाणा पुलिस ने 30 आरोपियों को कोर्ट से दिलवाई कठोर सजा

Written by  Arvind Kumar -- April 11th 2021 05:14 PM
2021 की प्रथम तिमाही में हरियाणा पुलिस ने 30 आरोपियों को कोर्ट से दिलवाई कठोर सजा

2021 की प्रथम तिमाही में हरियाणा पुलिस ने 30 आरोपियों को कोर्ट से दिलवाई कठोर सजा

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस अपराधियों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी कड़ी में 2021 की प्रथम तिमाही के दौरान पुलिस ने कोर्ट में दमदार पैरवी करते हुए दुष्कर्म, पोक्सो, हत्या व भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज विभिन्न मामलों में 30 से ज्यादा गुनाहगारों को सख्त सजा दिलवाई है। [caption id="attachment_488339" align="aligncenter" width="696"] 2021 की प्रथम तिमाही में हरियाणा पुलिस ने 30 आरोपियों को कोर्ट से दिलवाई कठोर सजा[/caption] हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जघन्य अपराध की सूचना के तुरंत बाद पुलिस न केवल आरोपियों को गिरफतार कर रही है बल्कि जल्द से जल्द न्यायालय में सभी गवाह, प्रभावी सबूत पेश कर ऐसे गुनहगारों को कठोरतम सजा दिलवाना भी सुनिश्चित कर रही है। [caption id="attachment_488338" align="aligncenter" width="696"]Crime News Haryana 2021 की प्रथम तिमाही में हरियाणा पुलिस ने 30 आरोपियों को कोर्ट से दिलवाई कठोर सजा[/caption] यह भी पढ़ें- देशभर में लागू होगी स्वामित्व योजना, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ यह भी पढ़ें-किसानों के मसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री को खत लिखेंगे अनिल विज  [caption id="attachment_488341" align="aligncenter" width="1536"] 2021 की प्रथम तिमाही में हरियाणा पुलिस ने 30 आरोपियों को कोर्ट से दिलवाई कठोर सजा[/caption] पुलिस की ओर से दिए गए सबूत व दमदार पैरवी के चलते जनवरी माह में 8 आरोपियों को कोर्ट द्वारा सलाखों में भेजा गया है जबकि फरवरी में 18 तथा मार्च में 12 आरोपियों को दोषी मानते हुए 5 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की कठोर सजा सुनाई गई है। न्यायालय द्वारा दोषियों पर 7500 से 55000 रूपये तक जुर्माना भी लगाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा मनोज यादव ने दुष्कर्म, हत्या सहित अन्य गंभीर अपराध के मामलों में सभी पुलिस आयुक्तों तथा जिला पुलिस अधीक्षकों को ’प्रभावी पैरवी’ सुनिश्चित करने के आदेश दिए हुए हैं ताकि आरोपियों को कठोरतम सजा व पीड़ित को जल्द न्याय उपलब्ध हो सके। फास्ट-टैªक कोर्ट की स्थापना भी इस दिशा में मददगार साबित हो रही है।


Top News view more...

Latest News view more...