Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

ट्रांसफार्मर चोरी करने व चोरी का माल खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

Written by  Arvind Kumar -- October 18th 2020 05:39 PM
ट्रांसफार्मर चोरी करने व चोरी का माल खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

ट्रांसफार्मर चोरी करने व चोरी का माल खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने ट्रांसफार्मर चोरी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करके ट्रांसफार्मर चोरी की करीब 40 वारदातों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र राजेश दुग्गल ने दी। [caption id="attachment_441183" align="aligncenter" width="759"]Crime News Haryana ट्रांसफार्मर चोरी करने व चोरी का माल खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश[/caption] राजेश दुग्गल ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में ट्रांसफार्मर की चोरी की वारदातें काफी बढ़ रही थी जिन पर अंकुश लगाने के लिए अपराध अन्वेषण शाखा-1 व 2 को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर की चोरियों पर तुरन्त रोक लगाई जाए। इसी के तहत पुलिस जांच पड़ताल शुरू की और आरोपियों को धर दबोचा। [caption id="attachment_441184" align="aligncenter" width="1800"]Crime News Haryana ट्रांसफार्मर चोरी करने व चोरी का माल खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश[/caption] पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह ट्रांसफार्मरों से तार तांबा व लोहे की पत्तियां चोरी करके ले जाते हैं। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने करीब एक महीना पहले गांव धुराला के आस-पास से एक ही रात में करीब 4/5 ट्रांसफार्मरों की तारें व पत्तियां चोरी की थी। यह भी पढ़ें: राजस्थान में खौफनाक वारदात, पुजारी को जिंदा जलाया यह भी पढ़ें- सरकार ने 14 नए बोर्डों व निगमों के चेयरमैनों की नियुक्ति की, बराला को इस पद से नवाजा Crime News Haryana पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके आगामी जांच हेतु 4 दिन के पुलिस रिमान्ड पर लिया है। आरोपियों ने पुलिस रिमांड अवधि के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले 6 महीनों में कुरुक्षेत्र के एरिया से करीब 60/70 ट्रांसफार्मरों से तार तांबा व लोहा पत्ती चोरी की है।


Top News view more...

Latest News view more...