Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

हरियाणा पुलिस ने पंजाब से पकड़ी जाली करंसी छापने की मशीन

Written by  Arvind Kumar -- September 01st 2020 06:21 PM
हरियाणा पुलिस ने पंजाब से पकड़ी जाली करंसी छापने की मशीन

हरियाणा पुलिस ने पंजाब से पकड़ी जाली करंसी छापने की मशीन

सिरसा। एसआईटी की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए जाली करंसी छापने की मशीन पंजाब के भोगपूर क्षेत्र से बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधू राम ने बताया कि एसआईटी की टीम ने रिमांड पर लिए गए आरोपी गगनदीप,अनुराग व अरविंद की निशानदेही पर जाली करंसी छापने की मशीन (प्रिंटर) तथा काफी मात्रा में नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाली शीट भी बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक पकड़े गए आरोपियों से तीन लाख 15 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए जा चुके हैं। Haryana Police caught fake currency printing machine from Punjab गौरतलब है की बीती 25 अगस्त को सीआईए की एक पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल पर सवार हरपाल कौर पत्नी जगदीश निवासी नहर कालोनी सिरसा व गगनदीप पुत्र करतार सिंह निवाली धमुली पंजाब को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए थे। पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने नकली नोट छापने के इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था, जिसमें सीआईए सिरसा एंव थाना सदर सिरसा के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था। एसआईटी टीम ने हरपाल व गगनदीप के इलावा इस नेटवर्क से जुडे तीन अन्य आरोपियों शमशाबाद पट्टी निवासी राजेश,नेजाडेला निवासी अरविंद तथा रानिंया निवासी अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि आरोपी गगनदीप, अनुराग व अरविंद दो सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है जिनसे गहनता से पुछताछ की जा रही है। पुछताछ के दौरान नकली नोटों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में खुलासा होने तथा और जाली करंसी बरारमद होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...