
चंडीगढ़। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) से विशेष मुलाकात कराने पर महम डीएसपी समशेर दहिया को ससपेंड कर दिया गया है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बीमार अवस्था में एम्स ले जाया गया था, जिसके सुरक्षा के इंचार्ज महम रोहतक के डीएसपी ने वापस आते समय कुछ निजी लोगों से डेरा प्रमुख की रास्ते मे मुलाकात कराई थी।
इस पर जब जानकारी पुलिस विभाग को मिली तो पुलिस विभाग ने सरकार की मंजूरी के साथ ही महम डीएसपी को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। अधिक जानकारी देते हुए जेल मंत्री रणजीत चोटाला ने बताया कि इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है क्योंकि जेल से बाहर गए कैदी की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस की होती है और उन्होंने नियम को तोड़ ऐसा काम किया है।
यह भी पढ़ें- प्राइवेट क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर साल लगेंगे 200 रोजगार मेले
उल्लेखनीय है कि गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है।