Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा पुलिस ने बरामद किए गुम हुए 4183 मोबाइल, इतनी करोड़ है कीमत

Written by  Vinod Kumar -- January 28th 2022 03:10 PM -- Updated: January 28th 2022 04:48 PM
हरियाणा पुलिस ने बरामद किए गुम हुए 4183 मोबाइल, इतनी करोड़ है कीमत

हरियाणा पुलिस ने बरामद किए गुम हुए 4183 मोबाइल, इतनी करोड़ है कीमत

पंचकूला/ उमंग शेरोन: हरियाणा पुलिस ने गत वर्ष 2021 के दौरान आमजन के गुम व चोरी हुए लगभग 4183 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके  असली मालिकों को सौंपे हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोन की बाजारी कीमत 3 करोड़ 34 लाख रुपये से अधिक है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की साइबर इकाइयों ने इन मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर ट्रैक करते हुए हैंडसेटस को बरामद किया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन में से अधिकांश फोन या तो यूज़र द्वारा गलती से गुम हो गए थे या विभिन्न स्थानों से चोरी हो गए थे। बरामद हैंडसेट में ज्यादातर कीमती हाई-एंड स्मार्टफोन शामिल हैं। income tax department chinese mobile oppo xiomi one plus, आयकर विभाग, चाइनीज मोबाइल कंपनी, ओप्पो, शियोमी, वन प्लस यमुनानगर जिले में सर्वाधिक 538 मोबाइल फोन बरामद किए गए जबकि पंचकूला में 349, हिसार में 287, गुरुग्राम में 284, करनाल में 257, अंबाला में 241, कैथल में 229, नूंह में 188, फतेहाबाद में 186, जींद में 170 पलवल में 166, रोहतक में 132, पानीपत में 129, सिरसा में 122, दादरी में 119, नारनौल में 112, हांसी में 83, भिवानी में 67, कुरुक्षेत्र में 54, रेवाड़ी में 56, फरीदाबाद में 46 तथा झज्जर और सोनीपत में 34-34 मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही हरियाणा पुलिस की जीआरपी इकाई ने भी 300 मोबाइल फोन बरामद करने में योगदान दिया। बरामद होने के बाद पुलिस शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर असल मालिकों को मोबाइल सौंप देती है। गुम हुआ फोन मिलना कई लोगों के लिए वास्तव में खुशी व भावनात्मक क्षण होता है। नागरिकों द्वारा साइबर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है और इस महत्वपूर्ण मुहिम से पुलिस की तकनीकी प्रगति में उनका विश्वास भी बढ़ा है। डीजीपी ने कहा कि नवीनतम तकनीक के साथ लापता फोन का पता लगाना हरियाणा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, और चल रहे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत इस साल हम बेहतर रिकवरी की उम्मीद करते हैं। DOT sim cards mobile phone, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स , सिम कार्ड, मोबाइल फोन डीजीपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे मोबाइल खासकर स्मार्टफोन का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उनमें महत्वपूर्ण जानकारी होती है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के गुम या चोरी होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करें ताकि आवश्यक ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू कर फोन के गलत इस्तेमाल को भी रोका जा सके।


Top News view more...

Latest News view more...