Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पिछले चुनाव के मुकाबले अब तक 5 गुना अधिक नकदी, अवैध शराब व नशीले पदार्थ जब्त

Written by  Arvind Kumar -- October 09th 2019 04:33 PM
पिछले चुनाव के मुकाबले अब तक 5 गुना अधिक नकदी, अवैध शराब व नशीले पदार्थ जब्त

पिछले चुनाव के मुकाबले अब तक 5 गुना अधिक नकदी, अवैध शराब व नशीले पदार्थ जब्त

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा विधानसभा चुनावों को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बाद प्रथम 16 दिनों में संसदीय चुनावों-2019 की इसी अवधि की तुलना में राज्य भर में जब्त की गई नकदी, अवैध शराब और नशीले पदार्थों की संयुक्त बरामदगी में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गई है। मई 2019 में आयोजित संसदीय चुनावों के दौरान जब्त किए गए 1 करोड़ 52 लाख रुपये के अवैध सामान की तुलना में इस बार इसी अवधि में संयुक्त बरामदगी का मूल्य 8 करोड़ 52 लाख रुपये है। Haryana Policeअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन की सख्ती से निगरानी कर रही है, जिसके परिणामस्वरुप प्रतिदिन औसतन 50 लाख रुपये से अधिक की अवैध वस्तुएं जब्त की जा रही हैं। हरियाणा पुलिस की टीमों द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर अब तक 2 करोड 66 लाख़ रुपये की नकदी, 2 करोड 42 लाख रुपये की अवैध शराब और 3 करोड़ 43 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है। यह भी पढ़ें : नशा तस्करों और पुलिस में फायरिंग, एक पुलिस कर्मी की मौत ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...