Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

नशा सप्लायर पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा, 74,400 नशीली दवाइयों के साथ तीन काबू

Written by  Arvind Kumar -- November 23rd 2020 04:28 PM
नशा सप्लायर पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा, 74,400 नशीली दवाइयों के साथ तीन काबू

नशा सप्लायर पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा, 74,400 नशीली दवाइयों के साथ तीन काबू

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत नशा सप्लायर की चेन को तोड़ते हुए जिला करनाल में प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 74,400 गोलियां जब्त कर इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को 1500 नशीली गोलियों व कैप्सूल सहित जबकि अन्य दो संदिग्धों को 73,200 प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा गया है। [caption id="attachment_451638" align="aligncenter" width="696"]Haryana Police नशा सप्लायर पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा, 74,400 नशीली दवाइयों के साथ तीन काबू[/caption] हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नार्कोटिक सेल की एक टीम ने नशीली गोलियों / कैप्सूल की अवैध बिक्री की गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपी गुरविंदर सिंह को 20 नवंबर को गांव सौंकडा से 900 ट्रामाडोल कैप्सूल व 600 अल्प्राजोलम की गोलियां सहित गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें- कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़ आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान, आरोपी ने एक सप्लायर अश्वनी कुमार से नशीली गोलियां खरीदने का खुलासा किया, जिसे 22 नवंबर को शिव कॉलोनी रोड पर छापा मारकर काबू कर लिया गया। यह भी पढ़ें- हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति [caption id="attachment_451637" align="aligncenter" width="696"]Haryana Police नशा सप्लायर पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा, 74,400 नशीली दवाइयों के साथ तीन काबू[/caption] प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, अश्वनी ने बताया कि वह इन प्रतिबंधित दवाओं के डब्बे न्यू शिवाजी कॉलोनी से लेकर आगे सप्लाई करता है जिस पर 100 रुपये प्रति डब्बे कमीशन लेता है। जिस पर तीसरे आरोपी साहिल कुंद्रा को उसके घर से काबू किया गया। पुलिस द्वारा उसके कब्जे से 39,600 ट्रामाडोल कैप्सूल और 33,600 अल्प्राजोलम गोलियों बरामद की गई। [caption id="attachment_451636" align="aligncenter" width="512"]Haryana Police नशा सप्लायर पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा, 74,400 नशीली दवाइयों के साथ तीन काबू[/caption] आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। इस संबंध में चेन का पता लगाकर अन्य आरोपियों को भी काबू कर खुलासा किया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...