Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा पुलिस ने शुरू किया जवानों का कोविड टेस्ट, रिपोर्ट आने तक रहेंगे क्वॉरेंटाइन

Written by  Arvind Kumar -- June 24th 2020 02:21 PM
हरियाणा पुलिस ने शुरू किया जवानों का कोविड टेस्ट, रिपोर्ट आने तक रहेंगे क्वॉरेंटाइन

हरियाणा पुलिस ने शुरू किया जवानों का कोविड टेस्ट, रिपोर्ट आने तक रहेंगे क्वॉरेंटाइन

रोहतक। (अंकुर सैनी) हरियाणा पुलिस ने अब अपने जवानों की कोविड जांच शुरू कर दी है। रोहतक में सबसे पहले नाकों पर ड्यूटी देने वाले या फिर अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मचारियों का टेस्ट कराया जा रहा है। इसके बाद तमाम पुलिस कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। दरअसल पिछले दिनों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुछ चोरी के आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद उनके संपर्क में आए कुछ पुलिस कर्मचारी भी संक्रमित हो गए थे। पुलिस प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सभी मुलाजिमों का कोविड टेस्ट कराया जाए और जब तक रिपोर्ट ना आए उन्हें क्वारंटाइन किया जाए। पुलिस विभाग के फार्मासिस्ट हरेंद्र कटारिया ने बताया कि पुलिस कर्मचारी हाई रिस्क जोन में रहते हैं और पब्लिक से सीधा संपर्क में होने के चलते इनमें संक्रमण फैलने की संभावना भी रहती है। पुलिस कर्मचारियों की कंटेनमेंट जोन में भी ड्यूटी लगती है और नाकों पर भी चेकिंग की जाती है। रोहतक में तकरीबन 2000 पुलिसकर्मी तैनात हैं और इन सभी का टेस्ट कराया जाएगा। ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...