Advertisment

विस चुनाव : संवेदनशील स्थानों पर होगी अधिकतम केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
विस चुनाव : संवेदनशील स्थानों पर होगी अधिकतम केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों हेतू केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आबंटित किए गए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से लगभग आधे पुलिसबल की तैनाती संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर की जाएगी।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी 3087 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व घटना रहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। राज्य पुलिस बल के अतिरिक्त, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की अलग-अलग टुकड़ियां इन मतदान केंद्रों पर तैनाती की जाएंगी ताकि मतदाताओं को सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके।
Advertisment
Polling Booth विस चुनाव : संवेदनशील स्थानों पर होगी अधिकतम केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती (File Photo) वर्तमान में पुलिसबल द्वारा राज्य भर में फलैग मार्च व गश्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रदेश में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग की जाएगी। इसके अलावा, चुनाव प्रक्रिया और मतदान कर्मचारियों के आचरण की निगरानी के लिए भी माइक्रो-ओबजर्वर नियुक्त किये जाएंगे। विर्क ने कहा कि प्रदेश में मतदान के दिन विस्तृत और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के अतिरिक्त, मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और होमगार्ड के 57,000 से अधिक कर्मी तैनात होंगे। Virk एडीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस कानून व्यवस्था को बिगाड़ने व किसी भी तरीके से मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। यह भी पढ़ें : विस चुनाव : हरियाणा को मिली केंद्रीय सुरक्षा बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां ---PTC NEWS----
haryana-police haryana-politics haryana-latest-news ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi haryana-assembly-polls central-paramilitary sensitive-polling-both
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment