Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

2020 में अपराधियों से अधिक स्मार्ट नजर आई पुलिस, 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को दबोचा

Written by  Arvind Kumar -- January 13th 2021 09:38 AM
2020 में अपराधियों से अधिक स्मार्ट नजर आई पुलिस, 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को दबोचा

2020 में अपराधियों से अधिक स्मार्ट नजर आई पुलिस, 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को दबोचा

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने साल 2020 में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए ये सभी अपराधी न केवल हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, लूट, डकैती जैसी जघन्य वारदातों के आरोपी थे, बल्कि उनकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपए से लेकर 2.50 लाख रुपए तक का ईनाम भी था। यह भी पढ़ें- नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात

[caption id="attachment_465685" align="aligncenter" width="700"]Haryana Police 2020 में अपराधियों से अधिक स्मार्ट नजर आई पुलिस, 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को दबोचा[/caption]
डीजीपी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में साल भर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3653 उद्घोषित अपराधियों (पीओ) और 3183 बेल जंपर्स को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से 537 पीओ और 557 बेल जंपर्स को राज्य अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए गया तथा बाकी को फील्ड इकाइयों द्वारा दबोचा गया। इनमें से कई लंबे समय से फरार थे। यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा गत वर्ष कोविड महामारी के बावजूद अवैध हथियारों के नियंत्रण पर विशेष जोर देते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत 2182 मामले दर्ज किए गए, जो 2019 की तुलना में 9.26 फीसदी अधिक हैं। काबू किए गए आरोपियों से 1637 पिस्तौल, 52 रिवाल्वर, 2947 कारतूस और 88 चाकू बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि क्राइम पर रोक लगाने के लिए हमारी रणनीति बहुत ही स्पष्ट है और किसी भी तरह के आपराधिक तत्व या आदतन अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।  गिरफ्तारी के जिलेवार आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि मेवात से सर्वाधिक 53 मोस्टवांटेड अपराधी गिरफ्तार किए गए। इसी प्रकार गुरुग्राम से 34, सोनीपत से 32, पलवल से 31, झज्जर से 28 और फरीदाबाद तथा रोहतक से 18-18 मोस्टवांटेड बदमाशों को पकड़ा गया। [caption id="attachment_465683" align="aligncenter" width="1003"]Haryana Police 2020 में अपराधियों से अधिक स्मार्ट नजर आई पुलिस, 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को दबोचा[/caption] यादव ने कहा कि इन बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूत्र प्रदान करने वाले मुखबिरों को 31 लाख 70 हजार रुपए की ईनामी राशि दी गई। संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित हमारी स्पेशल टास्क फोर्स ने भी ऐसे बदमाशों को काबू करने में सराहनीय योगदान दिया। यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कृषि कानूनों के लागू होने पर लगाई रोक
[caption id="attachment_465682" align="aligncenter" width="696"]Haryana Police 2020 में अपराधियों से अधिक स्मार्ट नजर आई पुलिस, 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को दबोचा[/caption]
डीजीपी ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। अपराध जगत में सक्रिय या तो प्रदेश छोड़ दें या मुख्यधारा में शामिल हो जाएं। एसटीएफ के अतिरिक्त, सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को पहले से ही स्पष्ट रूप से कट्टर अपराधियों, संगठित गिरोह और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

Top News view more...

Latest News view more...