Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना का खौफ, पहले स्कूल बंद हुए अब टल गए धरने प्रदर्शन

Written by  Arvind Kumar -- March 14th 2020 11:52 AM
कोरोना का खौफ, पहले स्कूल बंद हुए अब टल गए धरने प्रदर्शन

कोरोना का खौफ, पहले स्कूल बंद हुए अब टल गए धरने प्रदर्शन

चंडीगढ़। 15 मार्च को मुख्यमंत्री आवास के घेराव को रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने स्थगित कर दिया है। हरियाणा सरकार द्वारा कोराना वायरस को महामारी घोषित करते हुए सभी शिक्षण संस्थानों 31 मार्च तक बन्द करने एवं तमाम रैली, धरने, जुलूस व प्रदर्शनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर विचार करते हुए हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने आपात बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से फैसला करते हुए 15 मार्च को करनाल में मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय पर होने वाले घेराव व प्रदर्शन को आगामी नई तिथि घोषित होने तक टाल दिया गया है। [caption id="attachment_395242" align="aligncenter" width="700"]Roadways Joint Action Committee postpone its protest कोरोना का खौफ, पहले स्कूल बंद हुए अब टल गए धरने प्रदर्शन[/caption] ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हरिनारायण शर्मा, बलवान सिंह दोदवा,जयभगवान कादियान व विजय ढ़ोचक ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट हो चुकी 510 बसों को दोबारा से अनेकों रियायतें देते हुए किलोमीटर स्कीम के विरोध में 15 मार्च को करनाल में मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय पर प्रदर्शन व घेराव करने का ऐलान किया था। लेकिन कोराना वायरस का खौफ दिखाकर सरकार द्वारा रैली, धरने व जुलूसों पर जो प्रतिबंध लगाया है उसको देखते हुए फिलहाल टाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी शुरू से ही किलोमीटर स्कीम का विरोध कर रही है तथा जब तक सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट 510 बसों का एग्रीमेंट रद्द करके दोषी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा तथा आगे बैठक बुलाकर दोबारा से आगामी आन्दोलन की घोषणा की जायेगी। यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल का छज्जा गिरने से 4 चोटिल, प्रशासन लापरवाही मानने को तैयार नहीं! ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...