Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल

Written by  Arvind Kumar -- December 01st 2020 10:27 AM -- Updated: December 01st 2020 10:28 AM
हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल

हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल

चंडीगढ़। हरियाणा में 11 दिसंबर से स्कूल खुल सकते हैं। फिलहाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। इसे लेकर मंगलवार को शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। [caption id="attachment_453844" align="aligncenter" width="791"]Haryana School हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल[/caption] हालांकि 11 दिसंबर से स्कूल खुलेंगे या नहीं इस पर फैसला कोरोना महामारी की स्थिति के बाद ही लिया जाएगा। गौर हो पिछले दिनों बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और अध्यापकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- सब तक पहुंचेगी वैक्सीन, डिस्ट्रीब्युशन पर अभी से काम शुरू कर दें राज्य यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल [caption id="attachment_453842" align="aligncenter" width="700"]Haryana School हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल[/caption] हरियाणा सरकार ने कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क टेबलेट देने की योजना बनाई है। इससे स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी। [caption id="attachment_453843" align="aligncenter" width="700"]Haryana School हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल[/caption] सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं से बाहरवीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्गों के लड़के एवं लड़कियों को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टेबलेट देने का मामला हरियाणा सरकार के विचाराधीन है, इस सुविधा से अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी डिजिटल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...