Advertisment

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कम करेगा 30 फीसदी सिलेबस

author-image
Arvind Kumar
New Update
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कम करेगा 30 फीसदी सिलेबस
Advertisment
भिवानी। (किशन सिंह)  कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी वक्त से स्कूल बंद हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है। पर कोरोना को मात देने के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सरकार यानि शिक्षा सदन को 30 फिसदी सिलेबस कम करने का मत दिया है। शिक्षा बोर्ड सचिव राजिव प्रसाद का मत है कि इसके बाद बच्चों व अध्यापकों पर परीक्षा को लेकर अनावश्यक दबाव कम होगा।
Advertisment
publive-image शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा सदन को 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों का सिलेबस कम करने का मत दिया है। शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सरकार के सुझाव पर शिक्षा सदन की तरफ से बोर्ड के पास 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस को लेकर राय ली गई थी। उन्होंने बताया कि जब पढ़ाई पूरी तरह से नहीं हो रही तो ऐसे में सिलेबस कम किया जाए। Haryana School Education Board will reduce 30 percent syllabus बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इसको लेकर एस.सी.ई.आर.टी के एक्सपर्ट, स्कूलों व कॉलेज के प्रिंसिपलस व लेक्चर्रस के साथ मंथन कर शिक्षा बोर्ड ने बैठक की और उसमें अंतिम फैसला लिया गया। सचिव ने बताया कि ये फैसला 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों का सिलेबस 30 फिसदी कम करने का लिया गया है। ताकि परीक्षा को लेकर बच्चों या अध्यापकों पर किसी प्रकार का अनावश्यक दबाव ना रहे। उन्होंने बताया कि 30 फिसदी सिलेबस कम करने का अब अंतिम फैसला शिक्षा सदन को लेना है। publive-image कोरोना काल में पढ़ाई ना करवा पाने वाले अध्यापक व पढ़ाई ना कर पाने वाले बच्चों पर परीक्षा को लेकर दबाव बनना लाजमी है। ऐसे में इस दबाव को दूर करने के लिए शिक्षा बोर्ड का प्रस्ताव समय की मांग अनुसार सरहानीय है। उम्मीद है कि जल्द शिक्षा सदन की मुहर लगेगी और बच्चे फिर 70 फिसदी सिलेबस को आसानी से कवर कर लेंगें। ---PTC NEWS----
haryana-school-education-board 30-percent-syllabus
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment