Advertisment

इस्तीफा देने के बाद बोलीं सुमित्रा चौहान, हरियाणा कांग्रेस कुछ चंद लोगों की नहीं

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
इस्तीफा देने के बाद बोलीं सुमित्रा चौहान, हरियाणा कांग्रेस कुछ चंद लोगों की नहीं
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) हरियाणा के कांग्रेस नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में मीटिंग ली। उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे की हरियाणा कांग्रेस कमेटी में कुछ बदलाव होंगे लेकिन बदलाव तो नहीं हुए, इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। सबसे पहले हरियाणा महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, सुमित्रा चौहान ने अपने इस्तीफे की वजह राहुल गांधी का इस्तीफा देना बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कांग्रेस को अच्छी तरह चला सकते हैं और जब से उन्होंने इस्तीफा दिया है उनके इस्तीफे के बाद से मैं निराश और हताश थी इसलिए मैं इस्तीफा दे रही हूं।
Advertisment
Sumitra 2 इस्तीफा देने के बाद बोलीं सुमित्रा चौहान, हरियाणा कांग्रेस कुछ चंद लोगों की नहीं सुमित्रा ने कहा कि हरियाणा में हम भारी मतों से जीतने वाले थे, पर हरियाणा की कांग्रेस ही कांग्रेस को खा गई है। हरियाणा के कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस को बांट दिया। हरियाणा में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता घुटन महसूस करता है, दबा हुआ महसूस करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हार की जिम्मेदारी तमाम नेताओं की है। गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को चलाना असम्भव है। सुमित्रा ने कहा कि हार और जीत लोकतंत्र में लगी रहती है, हरियाणा के जो लोग हार के लिए जिम्मेदार हैं, उनको बाहर करे, उनको अहम पदों से दूर करे, नए बहुत लोग आगे आना चाहते हैं। कुछ चंद लोगों की क्यों राजनीति रहती है? यह भी पढ़ें : हरियाणा में हर रोज हो रही तीन हत्याएं, पांच दुष्कर्म और दस अपहरण : सुरजेवाला
—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

-
haryana-congress haryana-politics ptc-news-haryana congress-leader-sumitra-chauhaan sumitra-chauhan-resigns
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment