Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर हरियाणा परिवहन विभाग का फैसला

Written by  Arvind Kumar -- May 10th 2021 09:58 AM -- Updated: May 10th 2021 09:59 AM
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर हरियाणा परिवहन विभाग का फैसला

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर हरियाणा परिवहन विभाग का फैसला

चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर हरियाणा परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि अब बस में 50 फीसदी सवारी की अनुमति होगी। सवारी की बस में चढ़ने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और बुखार होने पर सवारी को बस में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं सवारी के साथ-साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर को भी मास्क पहनना जरूरी है। बस को पूरी तरह से सेंनीटाइज करने के निर्देश भी रोडवेज को दिए गए हैं। इसके अलावा हर बस स्टैंड के वाशरूम में हाथ धोने के लिये साबुन या फिर हैंड वाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- आजाद हिंद फौज के वीर सिपाही ललती राम का निधन यह भी पढ़ें- हरियाणा के डीएसपी का कोरोना से निधन, डीजीपी ने जताया शोक [caption id="attachment_496162" align="aligncenter" width="752"] कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर हरियाणा परिवहन विभाग का फैसला[/caption] बता दें कि PTC न्यूज़ ने अभी हाल ही में बसों में थर्मल सक्रीनिंग न होने व बसें सैनिटाइज न होने के साथ-साथ बसों में सैनिटाइजर उपलब्ध ना होने की खबर प्रमुखता से चलाई थी। अब परिवहन विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बीच सरकार ने पाबंदियों को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि इस बार इसे लॉकडाउन नाम नहीं दिया गया है। इस बार इसे महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा नाम दिया गया है। यह 10 मई से 17 मई तक रहेगा।


Top News view more...

Latest News view more...