Advertisment

कोरोना लॉकडाउन: हरियाणा ने 2,06,763 श्रमिकों को सरकारी खर्चे पर उनके गृह राज्य पहुंचाया

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
कोरोना लॉकडाउन: हरियाणा ने 2,06,763 श्रमिकों को सरकारी खर्चे पर उनके गृह राज्य पहुंचाया
Advertisment
चंडीगढ़। इच्छुक प्रवासी श्रमिक और खेतीहर मजदूर को उनके गृह राज्यों में हरियाणा सरकार की ओर से नि:शुल्क भेजने के लिए की गई घोषणा के बाद अब तक 2,06,763 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों व बसों के माध्यम से हरियाणा सरकार के खर्चे पर उनके गृह राज्यों में पहुंचाया जा चुका है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 19 मई को 3 ट्रेनों और 254 बसों के माध्यम से 13,279 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में पहुंचाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आज तक 3276 से अधिक बसों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाया गया हैं, जिनमें 781 बसें गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश भेजी गई। इसी प्रकार आज तक कुल 49 विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को बिहार व मध्य प्रदेश राज्यों में पहुंचाया गया हैं जिनमें 35 रेलगाडिय़ां बिहार व 14 रेलगाडियां मध्य प्रदेश भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए चलाई जाने वाली रेलगाड़ियों व बसों का सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इन मजदूरों को राहत केंद्रो में रखने का, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर लाने के मुफ्त प्रबंध सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य से 1,08,728 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश पहुंचाया गया है। इसी प्रकार, हरियाणा से 47,530 प्रवासी श्रमिकों को बिहार भेजा जा चुका है तथा राज्य से उत्तराखण्ड के 14,940 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है, तो वहीं, 23,293 प्रवासी मजदूरों को मध्य प्रदेश भेजा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा 1231 प्रवासी श्रमिकों को जम्मू व कश्मीर, 950 प्रवासी मजदूरों को राजस्थान, 336 प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र, 223 प्रवासी मजदूरों को पंजाब, 81 प्रवासी मजदूरों को हिमाचल प्रदेश, 204 प्रवासी मजदूरों को गुजरात, 174 प्रवासी श्रमिकों को दिल्ली, 63 प्रवासी मजदूरों को असम, 40 प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडू, 57 प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल व 41 प्रवासी श्रमिकों को आंध्र प्रदेश पहुंचाया जा चुका है। Haryana transported 2,06,763 workers to their home state at govt expenseइसके अलावा, उन्होंने बताया कि संबंधित जिला प्रशासन द्वारा 8500 प्रवासी श्रमिकों को पास की अनुमति देकर उनके गृह राज्यों में पहुँचाया है। इसी तरह, लगभग 11 हजार हरियाणा के निवासियों को अन्य राज्यों से हरियाणा लाया गया है। यह प्रकिया जारी है। ---PTC NEWS----
haryana-government worker-sent-to-home-state
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment