Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

प्रदेश में विकराल रूप धारण कर गयी है बेरोजगारी : मोहित शर्मा

Written by  Arvind Kumar -- June 19th 2021 11:27 AM -- Updated: June 19th 2021 11:30 AM
प्रदेश में विकराल रूप धारण कर गयी है बेरोजगारी : मोहित शर्मा

प्रदेश में विकराल रूप धारण कर गयी है बेरोजगारी : मोहित शर्मा

कुरुक्षेत्र। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मोहित शर्मा ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि बेरोजगारी की दर हरियाणा में खतरे के निशान से ऊपर चली गई है। सरकार की निष्क्रियता के चलते युवा तनावग्रस्त है क्योंकि उन्हें अपना भविष्य अंधकार में जाता हुआ दिख रहा है। युवाओं के माता-पिता भी असहाय हैं और चिंता में है लेकिन सरकार आंखों में पट्टी बांधे हुए हैं। उन्होंने चेताया कि अगर इसी प्रकार बेरोजगारी बढ़ती रही तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है। प्रदेश प्रवक्ता मोहित शर्मा ने कहा कि जब 2014 में कांग्रेस की सरकार थी तब हरियाणा प्रदेश प्रति व्यक्ति आय में और निवेश में नंबर वन प्रदेश था। लेकिन मौजूदा सरकार की दिशाहीन नीतियों के चलते यहां कोई भी निवेश करने को तैयार नहीं है। निवेश के नाम पर की गई बड़ी-बड़ी बिजनेस समिट और विदेशी दौरों का नतीजा अभी तक जीरो रहा है। Rocky Kathuria Zira Of Ferozepur District Deputy President Resign from the partyकांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे करोड़ों रुपए के घोटालों की वजह से प्रदेश का खजाना खाली हो रहा है। क्योंकि जो पैसा प्रदेश के खजाने में जाना था वह पैसा घोटालेबाजों की जेब में जा रहा है। युवा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रदेश ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को तीन तरफ से घेर रखा है, वह प्रदेश बेरोजगारी दर में नंबर वन होना सरकार की निष्क्रियता का जीता जागता उदाहरण है। यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की 1100 करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा यह भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं बोर्ड के 31 जुलाई तक घोषित होंगे नतीजे मोहित शर्मा ने कहा कि रोजगार तभी बढ़ेगा जब निवेश होगा और निवेश तब होगा जब बाजार में मांग होगी। अर्थव्यवस्था के खोखले पन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाजार में ना तो मांग है और ना ही कोई नया निवेश करने वाला। मौजूदा सरकार में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों रोजगार की संभावनाएं खत्म हो रही हैं। सरकारी भर्तियां जानबूझकर लटकाई जा रही हैं और प्राइवेट सेक्टर में कोई निवेश नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि नई भर्तियां निकालने की बजाए पुरानी भर्तियों को रद्द किया जा रहा है और सरकार नौकरी देने की बजाय नौकरी पीने का काम कर रही है।


Top News view more...

Latest News view more...