Advertisment

अब अपराध की जांच में आएगी तेजी, हिसार में स्थापित FSL लैब ने काम करना किया शुरू

author-image
Arvind Kumar
New Update
अब अपराध की जांच में आएगी तेजी, हिसार में स्थापित FSL लैब ने काम करना किया शुरू
Advertisment
चंडीगढ़
Advertisment
हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए प्रदेश में स्थापित चौथी रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) ने हिसार में कार्य करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में तीन रीजनल लैब गुरुग्राम के भोंडसी, रोहतक के सुनारिया और पंचकुला के मोगीनंद मे पहले से ही संचालित हैं। इसके अतिरिक्त, मधुबन में मुख्य फॉरेंसिक साइंस लैब की सुविधा है। publive-image Regional Forensic Science Laboratory अब अपराध की जांच में आएगी तेजी, हिसार में स्थापित FSL लैब ने काम करना किया शुरू हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई रीजनल एफएसएल ने 12 फरवरी, 2021 से नारकोटिक, टोक्सिकोलॉजी और सेरोलॉजी डिविजन में विभिन्न आपराधिक मामलों से संबंधित सैंपल प्राप्त करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस लैब पर केवल तीन जिलों हिसार, फतेहाबाद और सिरसा सहित पुलिस जिला हांसी के केसों की जांच का ही भार होगा। रीजनल लैब की स्थापना का उद्देश्य वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करके अधिक कुशल जांच प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। लैब के शुरू होने से उपरोक्त जिलों के लोगों को जल्द न्याय मिलेगा।
Advertisment
publive-image Regional Forensic Science Laboratory अब अपराध की जांच में आएगी तेजी, हिसार में स्थापित FSL लैब ने काम करना किया शुरू इससे पहले इन चारों जिलों में होने वाले अपराधों से संबंधित सैंपलों की जांच एफएसएल मधुबन में की जाती थी। वहां केस जमा करने और रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए ज्यादा समय और संसाधन दोनो की खपत हो रही थी साथ ही जांच का कार्य अधिक होने के कारण रिर्पोट आने में भी विलंब होता था। अब रीजनल लैब संचालित होने से पूरी जांच प्रक्रिया तेज होगी और आम जनता को जल्द से जल्द नतीजे मिलेंगे। publive-image यह भी पढ़ें- 
Advertisment
सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा यह भी पढ़ें- सुरजेवाला बोले- TGT इंग्लिश की भर्ती रद्द करना प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा Regional Forensic Science Laboratory अब अपराध की जांच में आएगी तेजी, हिसार में स्थापित FSL लैब ने काम करना किया शुरू उल्लेखनीय है कि डीजीपी, हरियाणा, मनोज यादव की देखरेख में निदेशक एफएसएल हरियाणा मधुबन, डॉ. आर.सी. मिश्रा और आईजीपी हिसार रेंज, संजय कुमार के सहयोग से क्षेत्रीय एफएसएल की स्थापना की गई है तथा डॉ. अजय कुमार को रीजनल एफएसएल, हिसार का सहायक निदेशक एवं इंचार्ज नियुक्त किया गया है। -
haryana-crime-news forensic-science-lab-haryana regional-forensic-science-laboratory crime-investigations-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment