Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

जम्मू कश्मीर में हरियाणा का लाल शहीद, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Written by  Arvind Kumar -- January 28th 2021 12:43 PM
जम्मू कश्मीर में हरियाणा का लाल शहीद, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

जम्मू कश्मीर में हरियाणा का लाल शहीद, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

रेवाड़ी। (महेंद्र भारती) दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों द्वारा आईईडी से किए गए हमले में शहीद हुआ जवान दीपक कुमार जिला के गांव जुड्डी (कोसली) का रहने वाला था। जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनों को मिला तो वहां कोहराम मच गया। पत्नी व माता सहित पूरे परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोग निरंतर आ रहे हैं। [caption id="attachment_470039" align="aligncenter" width="696"]हरियाणा का जवान शहीद जम्मू कश्मीर में हरियाणा का लाल शहीद, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर[/caption] 37 वर्षीय दीपक वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुआ था और इस समय आरआर बटालियन 24 में कार्यरत होते हुए कुलगाम जिले में ड्यूटी लगी हुई थी। आतंकियों ने घात लगाकर रोड ओपनिंग पार्टी पर निशाना लगाया। जिसमें तीन जवान घायल हो गए और दीपक शहीद हो गया। विवाहित दीपक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके एक 10 साल का पुत्र आलोक है। उसकी दो बहनें हैं। वह अपने पीछे पत्नी पिंकी, माता राज देवी व बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके पिता कृष्ण कुमार का आर्मी से सेवानिवृत होने के बाद देहांत हो चुका है। यह भी पढ़ें: एक और किसान संगठन ने खत्म किया आंदोलन [caption id="attachment_470038" align="aligncenter" width="700"]हरियाणा का जवान शहीद जम्मू कश्मीर में हरियाणा का लाल शहीद, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर[/caption] गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह ने कहा कि दीपक की शहादत से पूरा गांव सदमे में हैं। उनकी शहादत की सूचना परिजनों को कल दोपहर को ही मिली थी। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार की दोपहर तक गांव पहुंचने की उम्मीद है। सरपंच ने बताया कि दीपक की शहादत पर पूरे गांव को गर्व है। दीपक बहुत मेहनती और होनहार था। परिजनों को ब्रिगेडियर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर कश्मीर से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी लेकिन उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव में कल दोपहर बाद तक पहुंच पाएगा। यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया [caption id="attachment_470037" align="aligncenter" width="700"]हरियाणा का जवान शहीद जम्मू कश्मीर में हरियाणा का लाल शहीद, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर[/caption] दीपक के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि गांव के राजकीय स्कूल में प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद वह निजी स्कूल में पढ़े और उसके बाद सेना में भर्ती हुए। उन्होंने बताया कि दीपक बड़ा ही मिलनसार था जब छुट्टी आता था तो गांव में सभी से मिलकर जाता था। दीपक की शहादत पर पूरे गांव को गर्व है दीपक बहुत ही होनहार था।


Top News view more...

Latest News view more...