Advertisment

सीएम बोले- विदेशों में भी लठ गाड़ेंगे हरियाणा के युवा, डिग्री के साथ मिल रहा फ्री पासपोर्ट

author-image
Arvind Kumar
New Update
सीएम बोले- विदेशों में भी लठ गाड़ेंगे हरियाणा के युवा, डिग्री के साथ मिल रहा फ्री पासपोर्ट
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा भवन, नई दिल्ली में 'इंटरनेशनल हरियाणा एजूकेशन सोसायटी' का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा के युवाओं की विदेशों में पढ़ने व नौकरी करने के सपने को साकार करेगी। इसके लिए 'विदेश सहयोग विभाग' स्थापित करने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य है। publive-image
Advertisment
publive-image उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीए-एम की डिग्री के साथ पासपोर्ट देने वाली हमारी पहली सरकार है। अब तक 3,000 युवाओं के पासपोर्ट बनवाए भी जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए भी कहा। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं जैपनीज़ भाषा सीखने के कोर्स में एडमिशन लिया है। उन्होंने कहा कि विदेशों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी परस्पर समझ स्थापित किए जाने का एक बेहतर माध्यम होता है। publive-imageयह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई यह भी पढ़ें- 
Advertisment
पंचकूला में सभी पात्र व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज publive-image publive-imageमुख्यमंत्री ने हरियाणा के युवाओं के लिए 'इंटरनेशनल हरियाणा एजूकेशन सोसायटी' द्वारा प्रारंभ किए गए आनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लंदन के युवा रोहित अहलावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि विदेश में रहते हुए अपने समाज की चिंता करने वालों की फौज खड़ी हो जाएगी तो हरियाणा के युवा विदेशों में जल्द लठ गाड़ देंगे।-
cm-manohar-lal haryana free-passport
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment