Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, पत्र लिख संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Written by  Arvind Kumar -- May 07th 2020 05:53 PM
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, पत्र लिख संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, पत्र लिख संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

चंडीगढ़। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा सरकार के एसीएस स्वास्थ्य ने जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए कोरोना संदिग्धों के होम आइसोलेशन (क्वारंटाइन) को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसमें साफ किया गया है कि अगर किसी में कोरोना के थोड़े भी लक्षण है तो उसे होम आइसोलेट किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें तमाम तरह की जानकारी साझा की गई है कि किस तरह से शख्स को क्वारंटाइन किया जाना है। बता दें कि होम क्वारंटाइन का मतलब घर पर अपने आप को दूसरे लोगों से अलग कर लना है। अगर आपका कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह है या फिर सर्दी जुकाम लगा हुआ है तो आप एक कमरे में अपने आप को अलग कर लें। Health depat cautious on the growing cases of Corona | Haryana Newsघर पर कैसे कर सकते हैं अपने आप को क्वारंटाइन? होम क्वारंटाइन के लिए हवादार कमरा हो, जिसमें टॉयलेट भी हो। उस कमरे में अन्य परिजन हो तो दोनों में एक मीटर की दूरी हो। दोनों शख्स घर के अन्य बुजुर्गों, गर्भवतियों और बच्चों से दूर रहें। किसी भी कार्यक्रम में 14 दिन तक (जब तक स्वस्थ ना हों) हिस्सा ना लें। घर में खुद से पानी, बरतन, तौलिए या फिर किसी अन्य चीज को ना छुएं। --- PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...