Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का नकली मीडिया प्रभारी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का नकली मीडिया प्रभारी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
Advertisment
कुरूक्षेत्र। (अशोक यादव) ज़िले के कस्बा पिहोवा में पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नकली मीडिया प्रभारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए नकली मीडिया प्रभारी का नाम गुरदीप सिंह है जो अम्बाला का रहने वाला है।
Advertisment
Police 'आरोपी पुलिस हिरासत से एक शख्स को छुड़वाने की नाकाम कोशिश करते हुए पकड़ा गया' बता दें कि पुलिस 24 फरवरी को सुखविंद्र सिंह नाम के आरोपी को अदालत में पेश करने के लिए गाड़ी में लेकर जा रही थी। लेकिन बीच रास्ते में आरोपी अपने आप को अनिल विज के मीडिया प्रभारी बता कर गाड़ी को रुकवा लेता है और पुलिस हिरासत से आरोपी के छुड़वाने की नाकाम कोशिश करता है। आरोपी पुलिस वालों के साथ गाली गलौच व धक्का मुक्की भी करता है। लेकिन जल्द ही पुलिस को उसकी सच्चाई पता चल जाती है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है। यह भी पढ़ेंगांव में हुए मामूली झगड़े के बाद अपनाया अपराध का रास्ता-
-haryana-news police anil-vij health-minister kurukshetra ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi fake-media-adviser accused-in-police-remand
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment