Advertisment

VIDEO : कोहरे की दस्तक ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, रेंगकर चल रहे वाहन

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
VIDEO : कोहरे की दस्तक ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, रेंगकर चल रहे वाहन
Advertisment
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद आज कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। कोहरा भी ऐसा कि विजिबिलिटी न के बराबर है। सुबह-सुबह कोहरे के चलते वाहन चालकों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा था लेकिन सबसे बड़ी समस्या स्कूली बच्चों को हो रही थी। घना कोहरा होने के कारण स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी ठंड का सामना करना पड़ा और आज कोहरे की दस्तक से सड़क पर चलने वाले वाहन भी रेंग-रेंग कर चलते हुए दिखाई दिए।
Advertisment
Fog 2 कोहरे की दस्तक ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, रेंगकर चल रहे वाहन हालांकि कोहरा घना है और कई वाहन ऐसे है जिनके पीछे रिफलेक्टर लाइटे भी नहीं है। जिनके कारण हादसों का खतरा बना हुआ है। लेकिन इस कोहरे से यहां आम जन को परेशानी हो रही है तो वहीं किसानों को इस कोहरे से काफी लाभ भी मिलने वाला है क्योंकि कोहरा गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद है। यह भी पढ़ें : एक जनवरी से गुरूग्राम शहर हो जायेगा डीजल ऑटो मुक्त ---PTC NEWS----
haryana cold-wave haryana-latest-news fog temperature haryana-news-in-hindi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment