Advertisment

भारी बारिश से किसानों के टेंट व ट्रॉलियां में भारी नुकसान, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

author-image
Arvind Kumar
New Update
भारी बारिश से किसानों के टेंट व ट्रॉलियां में भारी नुकसान, सरकार को ठहराया जिम्मेदार
Advertisment
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर जुटे हुए हैं। इस बीच भारी बारिश से दिल्ली मोर्चो में भारी नुकसान हो रहा है। किसानों के लंगर व रहने के प्रबंधन में अव्यवस्था आयी है। सड़को व ढलान वाली जगहों पर पानी भर आया है। हालांकि बारिश अभी जारी है व आने वाले समय ने भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है, किसानों ने स्थिति को संभालने की कोशिश कर दी है। publive-image
Advertisment
Farmers Protest today Against lockdown imposed by the Punjab government in Punjab todayकिसानों का आरोप है कि उपलब्ध संसाधनों की मदद से स्थिति को संभाला जा रहा है। सरकार की तरफ से कोई प्रबंध नहीं होने से किसान खुद ही इन हालातों से लड़ रहे है। वहीं किसानों ने इस नुकसान के लिए भी सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है। publive-imageकिसान नेताओं ने कहा कि इतने लंबे समय से लड़ रहे संघर्ष में किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखा है। सरकार ने किसानों को बदनाम करने की तमाम कोशिशें की परंतु असफल रही। देश मे किसी फसल या राज्य में उत्पादन या निर्यात बढ़ने का पूरा श्रेय सरकार लेती है। किसानों के कल्याण का दिखावा करने वाली सरकार आज दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे हर मानवीय और अन्य नुकसान की भी जिम्मेदारी ले। भाजपा का यह दोगला चरित्र अब सबने सामने आ गया है। publive-imageकिसान नेताओं ने बताया कि आंदोलन में अब तक 470 से ज्यादा किसान शहीद हो गए है। अनेक आंदोलनकारियो को अपनी नौकरी, पढ़ाई व काम छोड़ने पड़े है। इन सबके बावजूद सरकार का ऐसा रवैया यह बताता है कि सरकार कितनी अमानवीय है व बेफिक्र है। सरकार अगर अपने नागरिको की फिक्र करती है व उनका कल्याण चाहती है तो किसानों से बातचीत शुरू कर उनकी मांगें मान लेनी चाहिए। -
farmers-protest-news loss-in-farmers-tent-and-trolleys kisan-andolan-updates farmers-news-in-hindi
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment