Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति

Written by  Arvind Kumar -- January 12th 2020 01:03 PM -- Updated: January 12th 2020 01:10 PM
यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति

यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति

रेवाड़ी। (मोहिंदर भारती) कहते हैं कि मौत के आने के बाद सब कुछ समाप्त हो जाता है। लेकिन क्या मुर्दों की भी कोई जात होती है। जी हां होती है, यह हम नहीं कह रहे बल्कि बुड़ौली गांव के श्मशान घाट में दाह संस्कार करने के लिए बने स्थान और ऊपर लगे टैग देखकर बिल्कुल कहा जा सकता है कि मुर्दों की भी जात होती है। [caption id="attachment_378927" align="aligncenter" width="700"]here-the-dead-people-are-asked-their-caste यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति[/caption] घटना बुड़ौली की है। यहां हाल ही में श्मशान घाट में टीन शेड डाली गई थी। उसमें सरपंच के फरमान के बाद यह टैग लगा दिया कि किस जाति के मुर्दे का संस्कार किस स्थान में किया जाएगा। एक शख़्स इस गांव में अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था उसका ध्यान इस और चला गया उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। यह भी पढ़ें : PGI में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, पुलिस कर रही पूछताछ जैसे ही यह वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने गांव के सरपंच के पास फोन किया। जब तक हम पहुंचते सरपंच को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और उसने आनन-फानन में श्मशान घाट में लगाए गए सभी टैगों तो हटा दिया। लेकिन स्थान आज भी मौजूद है जो इस बात के गवाह हैं कि मुर्दों की भी जात होती है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...