Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

पंजाब का 'चुनावी बजट', महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा, बुजुर्गों की पेंशन डबल

Written by  Arvind Kumar -- March 08th 2021 02:44 PM -- Updated: March 08th 2021 02:48 PM
पंजाब का 'चुनावी बजट', महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा, बुजुर्गों की पेंशन डबल

पंजाब का 'चुनावी बजट', महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा, बुजुर्गों की पेंशन डबल

चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित राज्य विधानसभा में आज पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस चुनावी बजट में महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक का ध्यान रखा गया है। महिलाओं को पंजाब की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया गया है। वहीं बुजुर्गों को दी जाने वाली बुढ़ापा पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का ऐलान किया गया है। [caption id="attachment_480147" align="aligncenter" width="700"]Punjab Budget Announcements पंजाब का 'चुनावी बजट', महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा, बुजुर्गों की पेंशन डबल[/caption] इसके अलावा पंजाब में छठा वेतन आयोग 1 जुलाई 2021 से लागू करने की घोषणा की गई है। वहीं होशियारपुर में कैंसर अस्पताल खोलने का ऐलान किया गया है। आशीर्वाद स्कीम के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 51000 रुपये किया गया है, पहले यह राशि 21000 रुपये थी। यह भी पढ़ें- बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की हुई मौत यह भी पढ़ें- किसानों के हित में सरकार का फैसला, दस दिन पहले शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद [caption id="attachment_480148" align="aligncenter" width="700"]Punjab Budget Announcements पंजाब का 'चुनावी बजट', महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा, बुजुर्गों की पेंशन डबल[/caption] वहीं बजट में किसानों के लिए भी कई ऐलान किए गए हैं। वित्त मंत्री ने कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा की है। इसके लिए 3780 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत इस वर्ष 1114 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं किसान कर्ज माफी के लिए 1712 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। [caption id="attachment_480145" align="aligncenter" width="700"]Punjab Budget Announcements पंजाब का 'चुनावी बजट', महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा, बुजुर्गों की पेंशन डबल[/caption] बता दें कि यह बजट पंजाब सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं। इसके चलते इस बजट को चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तैयार किया गया है!


Top News view more...

Latest News view more...