Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हिमाचल: आज 18 से 44 आयु वर्ग के 25514 लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

Written by  Arvind Kumar -- May 31st 2021 09:53 AM
हिमाचल: आज 18 से 44 आयु वर्ग के 25514 लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

हिमाचल: आज 18 से 44 आयु वर्ग के 25514 लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

शिमला। राज्य में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 25514 लोगों का टीकाकरण आज किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डा. निपुण जिंदल ने कहा कि टीकाकरण के लिए पूरे राज्य में 252 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने तथा सत्र बुक करने के लिए पूरे प्रदेश में कोविन पोर्टल पर 29 मई को ऑनलाइन स्लॉट जारी किए गए थे। उन्होंने सभी लोगों से असुविधा और अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण केन्द्रों में आने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने का भी आग्रह किया है। यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा यह भी पढ़ें- मेडिकल सुविधाओं की कालाबाजारी पर हरियाणा पुलिस का एक्शन More than 22 crore COVID-19 vaccine doses provided to States/UTs: Centreडॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जिला बिलासपुर में 14 सत्र के लिए 1560 लोगों, जिला चम्बा में 15 सत्र के लिए 1319 लोगों, जिला हमीरपुर में 17 सत्र के लिए 1810 लोगों, जिला कांगड़ा में 46 सत्र के लिए 4599 लोगों, जिला किन्नौर में 2 सत्र के लिए 280 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। जिला कुल्लू में 15 सत्र के लिए 1870 लोगों, जिला मण्डी में 41 सत्र के लिए 4090 लोगों ने, जिला शिमला में 34 सत्र के लिए 3405 लोगों ने, जिला सिरमौर में 21 सत्र के लिए 2068 लोगों ने, जिला सोलन में 29 सत्र के लिए 2880 लोगों ने और जिला ऊना में 16 सत्र के लिए 1633 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। Indians’ travelling abroad may be hit as Covaxin not on WHO vaccine listउन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए ऑन-साइट पंजीकरण की नई रणनीति के अनुसार जिला लाहौल-स्पीति के जनजातीय व दुर्गम क्षेत्रों में 2 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एक सत्र् काजा में 77 लाभार्थियों और एक केलांग में 66 लाभार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा। जिला चंबा के पांगी ब्लॉक में 180 लोगों के लिए ऑन-साइट पंजीकरण के साथ 2 सत्र आयोजित किए जाएंगे।


Top News view more...

Latest News view more...