Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पूर्व सीएम शांता कुमार बोले- बीजेपी हमेशा के लिए एक मात्र सत्ताधारी दल रहेगी

Written by  Arvind Kumar -- August 26th 2020 11:57 AM -- Updated: August 26th 2020 12:02 PM
पूर्व सीएम शांता कुमार बोले- बीजेपी हमेशा के लिए एक मात्र सत्ताधारी दल रहेगी

पूर्व सीएम शांता कुमार बोले- बीजेपी हमेशा के लिए एक मात्र सत्ताधारी दल रहेगी

पालमपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, शान्ता कुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधी परिवार से ही बंधे रहकर आत्महत्या करने का निर्णय मेरे लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी भी है और उससे भी बड़ी दुखखबरी भी है। उन्होंने कहा कि वह बड़े धर्म संकट में है। समझ नहीं आ रहा खुशी मनाऊं या दुख मनाऊं। शांता कुमार ने कहा कि आज दूर-दूर तक न तो भाजपा का विकल्प है और न ही नरेन्द्र मोदी का विकल्प है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में हमारी पार्टी के सामने राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी नहीं है। एक मात्र राष्ट्रीय दल कांग्रेस विकल्प की क्षमता रखती है। परन्तु वह गांधी परिवार की गुलामी से बाहर निकलेगी नहीं और आज की परिस्थिति में इतने बड़े देश में कोई भी दूसरा दल पूरे भारत का सभी प्रदेशों का राष्ट्रीय दल नहीं बन सकता। Himachal Former CM Shanta Kumar said - BJP will forever be the only ruling party पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा के लिए एक मात्र सत्ताधारी दल रहेगी। भाजपा कार्यकर्ता के रूप में यह सोच कर बहुत ही प्रसन्नता हो रही है और सभी कार्यकर्ताओं को होती है। शान्ता कुमार ने कहा कि परन्तु जब दल की दीवार से ऊपर उठकर राष्ट्र के मन्दिर में खड़ा होकर सोचता हूं तो बहुत अधिक दुखी होता हूं। कहीं भी लोकतंत्र स्वस्थ और सशक्त विपक्ष के बिना सफल नहीं हो सकता। लोकतंत्र के पक्ष और विपक्ष दो पहिये हैं दोनों आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से आज नरेन्द्र मोदी नेतृत्व कर रहे हैं। बहुत कुछ ठीक चल रहा है। परन्तु अच्छे और सशक्त विपक्ष के बिना हमेशा के लिए अच्छा लोकतंत्र नहीं चल सकता। शांता कुमार ने कहा कि कांग्रेस के जो 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोचा - काश वैसा अधिक नेता सोचते। सभी को सद्बुद्धि मिलती। भारत अंग्रेजों की गुलामी से 70 वर्ष पहले आजाद हो गया परन्तु देश की सबसे पुरानी बड़ी पार्टी अभी भी एक परिवार की गुलामी से आजाद नहीं हो सकी। ---PTV NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...