Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट 2020-21 के लिए आमंत्रित किए सुझाव

Written by  Arvind Kumar -- December 12th 2019 12:16 PM
हिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट 2020-21 के लिए आमंत्रित किए सुझाव

हिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट 2020-21 के लिए आमंत्रित किए सुझाव

शिमला। राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। बजट को और अधिक लोक केंद्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है। इसलिए सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। [caption id="attachment_368683" align="aligncenter" width="700"]Budget 2 (1) हिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट 2020-21 के लिए आमंत्रित किए सुझाव[/caption] राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि सुझाव 24 दिसंबर 2019 तक budgetindia.hp@gmail.com पर ई-मेल किए जा सकते हैं। इन्हें पत्र के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के कार्यालय को भी भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि, व्यय नियंत्रण तथा अन्य सम्बद्ध मामलों पर दिए जा सकते है। इससे बजट निर्माण में पारदर्शिता, खुलापन, प्रतिक्रियात्मक तथा सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। यह भी पढ़ेंनारकंडा में बर्फ पर स्किड हुई HRTC की बस, बाल-बाल बचीं सवारियां ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...