Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, पूरा गांव किया सील

Written by  Arvind Kumar -- January 14th 2021 01:26 PM
पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, पूरा गांव किया सील

पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, पूरा गांव किया सील

शिमला। हिमाचल पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुल्लू जिला के श्रीकोट पंचायत के शिजाहू गांव से 111 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस की इस खेप के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ना असेंबली में सुरक्षित और न ही जनता में: हुड्डा [caption id="attachment_466014" align="aligncenter" width="700"]Two Drug Peddlers Arrested पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, पूरा गांव किया सील[/caption] इतनी बड़ी संख्या में नशे की खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। पुलिस अब गांव में नशे की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चला सकती है। [caption id="attachment_466016" align="aligncenter" width="700"]Two Drug Peddlers Arrested पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, पूरा गांव किया सील[/caption] दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गांव में नशे की भारी खेप रखी गई है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चरस माफिया के ठिकाने पर पहुंचे और नशे की खेप को बरामद किया। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कही ये बात [caption id="attachment_466013" align="aligncenter" width="700"]Two Drug Peddlers Arrested पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, पूरा गांव किया सील[/caption] गौर हो कि हिमाचल पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। पिछले दिनों पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे नशे की खेप बरामद की थी।


Top News view more...

Latest News view more...