Advertisment

नई शिक्षा नीति लागू करने में पहल करेगा हिमाचल

author-image
Arvind Kumar
New Update
नई शिक्षा नीति लागू करने में पहल करेगा हिमाचल
Advertisment
शिमला। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने यहां उच्चत्तर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही पहल पर बल दिया। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने सदैव शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में हिमाचल प्रदेश देशभर में बेहतरीन कार्य करेगा।
Advertisment
publive-image उच्च शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश में लगातार प्रगति हो रही है। प्रदेश में 1872 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं, 929 राजकीय उच्चत्तर पाठशालाएं, 1511 निजी वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्चत्तर पाठशालाएं, 129 राजकीय डिग्री कॉलेज, चार राजकीय बी.एड. कॉलेज, 71 निजी बी.एड. कॉटलेज, 54 निजी कॉलेज तथा 17 निजी विश्वविद्यालय विद्यमान हैं। प्रदेश को बेस्ट प्रर्फोमिंग अवॉर्ड इन एजुकेशन-2019 और नेशनल स्कॉच अवॉर्ड फोर क्वालिटी एजुकेशन-2019 से भी नवाजा गया है। Himachal to implement New Education Policy Education Minister शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान कार्यकाल के दौरान प्रदेश के कॉलेजों में कुल 348597 विद्यार्थियों ने नामांकन करवाया। प्रदेश में वर्ष 2018-19 में माध्यमिक स्तर (10वीं) पर सकल नामांकन अनुपात 107.74 प्रतिशत रहा जबकि उच्चत्तर माध्यमिक स्तर (12वीं) पर यह अनुपात 85 प्रतिशत रहा। प्रदेश में वर्ष 2018-19 में माध्यमिक स्तर पर छात्र-शिक्षक अनुपात 13.9 प्रतिशत रहा जबकि वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर यह अनुपात 10.49 प्रतिशत रहा। विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में 2962.60 करोड़ रुपये व्यय किए हैं और वर्ष 2020-21 के लिए 3671.95 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। प्रदेश में विभाग द्वारा आवंटित 1171 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि 314 कार्य प्रगति पर हैं। publive-image गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान-2 (रूसा) के तहत केन्द्र सरकार द्वारा 92 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश में सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय मण्डी के लिए 55 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। रूसा के तहत विभिन्न कॉलेजों में जिम, एम्फीथियेटर, सोलर ऊर्जा प्लांट, वाद्य यंत्र, विज्ञान, भाषा तथा आईटी प्रयोगशालाएं, विभिन्न उपकरण, पुस्तकालय आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट-2019 के तहत शिक्षा विभाग ने 1468 करोड़ रुपये के निवेश के 45 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए, जिनमें से 344.50 करोड़ रुपये के निवेश की नौ परियोजनाओं पर कार्य आरम्भ हो चुका है। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बैठक के दौरान बताया कि वर्ष 2018-19 में विभिन्न केन्द्र प्रायोजित छात्रवृति योजनाओं के तहत 25249 विद्यार्थियों पर 8.80 करोड़ रुपये व्यय किए गए जबकि विभिन्न राज्यों प्रायोजित छात्रवृति योजनाओं के तहत 38312 विद्यार्थियों पर 12.21 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वर्ष 2019-20 में 1,03,134 विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तकें वितरित की गई जिस पर 11.89 करोड़ रुपये खर्च किए गए। अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत वर्ष 2019-20 में 1,59,509 विद्यार्थियों को निःशुल्क वर्दी वितरित की गई जिस पर 13.05 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की गतिविधियों के लिए 2.33 करोड़ रुपये जारी किए गए। publive-image निदेशक उच्चत्तर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने इस अवसर पर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। प्रदेश में 12 कॉलेजों में बी. वोकेशनल डिग्री कोर्स करवाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को नशा निवारण सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबन्धन आदि महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। ---PTC NES----
new-education-policy-2020 education-minister-goind-singh-thakur
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment