Advertisment

कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, 6 मार्च को पेश होगा बजट

author-image
Arvind Kumar
New Update
कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, 6 मार्च को पेश होगा बजट
Advertisment
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 20 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 17 बैठकें रखी गई हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 6 मार्च को अपने कार्यकाल के चौथा बजट पेश करेंगे। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद 7 सदस्यों के निधन पर शोकोदगार होगा।
Advertisment
publive-image Budget Session Himachal कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, 6 मार्च को पेश होगा बजट कोरोना के बीच हो रहे बजट सत्र में नियमों का ध्यान रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि कारोना के बीच ये बजट सत्र भी शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए कारोना के प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया जाएगा। publive-image
Advertisment
Budget Session Himachal कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, 6 मार्च को पेश होगा बजट उन्होंने कहा कि थर्मल सकैनिंग के बाद ही सदस्य, प्रेस व अन्य स्टॉफ विधानसभा परिसर में आ सकेंगे। जिसको लक्षण होंगे उनका डिस्पेंसरी में चेकअप किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने आगंतुकों से इस दौरान न आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर लिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष सदन को चलाने में सहयोग करेगा। publive-image publive-image कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, 6 मार्च को पेश होगा बजट बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, सीपीआईएम से राकेश सिंघा व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा मौजूद रहे। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में कई आतंकी ढेर यह भी पढ़ें- बलराज कुंडू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, सास के घर भी पहुंची IT की टीम -
himachal-vidhan-sabha vidhan-sabha-speaker-vipin-parmar vidhan-sabha-session-2021 budget-session-himachal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment