Advertisment

हिमालयन क्वीन की बोगी ट्रैक से उतरी, बड़ा हादसा होने से टला

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
हिमालयन क्वीन की बोगी ट्रैक से उतरी, बड़ा हादसा होने से टला
Advertisment
सोनीपत। भोड़वाल माजरी स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। यहां दिल्ली से कालका जाने वाली हिमालयन क्वीन पैसेन्जर ट्रैन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन की पिछली बोगी ट्रैक से उतर गई और ट्रैक से उतरने के बाद लगभग एक किलोमीटर तक चलती रही।
Advertisment
Train accident ट्रैक से उतरने के बाद बोगी लगभग एक किलोमीटर तक चलती रही। बोगी के ट्रैक से उतरने की सूचना के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक का निरीक्षण किया। घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। Train Accident घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। इस हादसे के बाद दिल्ली से अंबाला जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ रहा है, सभी ट्रेनें लगभग 1 से 2 घंटा देरी से चल रही हैं, बोगी के पटरी से उतरने का मुख्य कारण ट्रैक में दरार होना बताया जा रहा है। यह भी पढ़ेंजीटी रोड पर 3 ट्रकों व एक बस में जोरदार टक्कर, दो चालक बुरी तरह से घायल-
-haryana-news train-accident ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi train-tragedy train-coach-derailed himalyan-queen
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment