Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम में शख्स ने दे दी खुद की बलि ! पुलिस गहनता से जांच में जुटी

शख्स के कमरे के अंदर जब पुलिस गई तो अंदर का मंजर देखकर दंग रह गई । फिलहाल पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है

Reported by:  Neeraj Vashishth  Edited by:  Baishali -- November 17th 2024 09:36 PM
गुरुग्राम में शख्स ने दे दी खुद की बलि ! पुलिस गहनता से जांच में जुटी

गुरुग्राम में शख्स ने दे दी खुद की बलि ! पुलिस गहनता से जांच में जुटी

गुरुग्राम: साइबर सिटी के नाहरपुर कासन में 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा खुद की बलि दिए जाने का संदिग्ध मामला सामने आया है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।


गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि नाहरपुर कासन में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुची। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देख कर चौक गई। कमरे के अंदर 45 वर्षीय व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। मृतक के हाथ में एक ब्लेड था जिस पर खून लगा हुआ था और व्यक्ति के हाथ की नसें कटी हुई थी। वही कमरे में मंदिर रखा हुआ था, जिसमें देवी की मूर्ति रखी हुई थी और उसके सामने रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था।

पुलिस को शक है कि मृतक ने धार्मिक उन्माद के चलते घटना को अंजाम दिया है। मृतक बिहार के मोतिहार का रहने वाला था। मृतक की पहचान राम किरपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। राम किरपाल ने आत्महत्या की है या फिर धार्मिक उन्माद के चलते अपनी बलि दी है पुलिस जांच में जुट गई है। 

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। एक तरफ भारत जहां 21वीं सदी की ओर बढ़ रहा है, मंगल और चांद पर दुनिया बसाने की तैयारी कर रहा है वहीं अभी भी कुछ लोग धार्मिक उन्माद के चलते इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है । राम किरपाल ने आत्महत्या की है या फिर धार्मिक उन्माद के चलते बलि दी है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुट गई है। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK