कैथल पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 25 लाख कैश और सोने के आभूषणों पर किया था हाथ साफ
कैथल/जोगेंद्र कुंडू: 25 लाख की नकदी और कई तोला सोना चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूंडरी पुलिस ने आरोपी को हाबड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 25 लाख रुपये की रिकवरी भी कर ली है।
19 दिसंबर की रात को पंच पीर मोहल्ला पुंडरी के रहने वाले ऋषि कश्यप के घर पर एक चोरी की बड़ी घटना हुई थी। ऋषि कश्यप ने शिकायत में कहा था कि 19 दिसंबर को मकान को ताला लगा कर मथुरा वृंदावन गया हुआ था। 19 व 20 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर घर से 25 लाख कैश , 14 तोले सोना-चांदी के साथ ही चोर एक बाइक भी चोरी कर ले गए।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस नेक मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की बाइक पर एक व्यक्ति हाबड़ी मोड़ पर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत छापा मारकर आरोपी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बात कबूल कर ली। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसको पता चला कि 19 दिसंबर को ऋषि घूमने के लिए बाहर गया है। इसी बात का फायदा उठाकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुंडरी के हाबड़ी मोड से ये गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- PTC NEWS