Advertisment

AI का इस्तेमाल करेगी अंबाला पुलिस, अब अपराधियों का चेहरा पहचानेंगे CCTV, पुलिस होगी अलर्ट

ब्यूरो: टेक्नोलॉजी कितनी एडवांस हो चुकी है ये सभी जानते है और आए दिन हो रही नई नई अपग्रेडेशन्स सभी को हैरान कर देती है. सरकारें भी कई मसलों को हल करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेती है. वहीं अब हरियाणा सरकार अपराधियों को पकड़ने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेने के लिए तैयार है.

author-image
Shagun Kochhar
New Update
AI का इस्तेमाल करेगी अंबाला पुलिस, अब अपराधियों का चेहरा पहचानेंगे CCTV, पुलिस होगी अलर्ट
Advertisment

ब्यूरो: टेक्नोलॉजी कितनी एडवांस हो चुकी है ये सभी जानते है और आए दिन हो रही नई नई अपग्रेडेशन्स सभी को हैरान कर देती है. सरकारें भी कई मसलों को हल करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेती है. वहीं अब हरियाणा सरकार अपराधियों को पकड़ने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेने के लिए तैयार है.

Advertisment



अपराधियों को पहचानेगा CCTV!

आपने अभी तक सुना होगी की सीसीटीवी में अपराधी की तस्वीर कैद हुई, लेकिन अब सीसीटीवी न केवल तस्वीर को रिकॉर्ड करेगा बल्कि अपराधी के चेहरे को डिटेक्ट कर पुलिस को इसके बारे में जानकारी भी देगा. 

Advertisment



अंबाला से होगी शुरुआत

हरियाणा के अंबाला से इसकी शुरुआत होने जा रही है.दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला रेंज आईजी सिबाश कबिराज और अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के साथ बैठक की. अनिल विज ने बताया कि अलग-अलग जगह लगने वाले इन सीसीटीवी कैमरों का का कंट्रोल अंबाला छावनी थाने में होगा. शहर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनेबल और फेशियल रिकॉग्निशन एप्लीकेशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सिस्टम में पहले से फीड किए गए अपराधियों की तस्वीर को ये फेशियल रिकॉग्निशन ऐप डिटेक्ट करेगा और कंट्रोल रूम में नोटिफिकेशन जारी होगी. जानकारी के मुताबिक, इसे 143 जगहों पर लगाया जाएगा. कैमरों की संख्या 485 होगी.

Advertisment



क्या है इसकी खासियत?

  • सीसीटीवी में अपराधी का चेहरा कैद होती ही पुलिस को जाएगा अलर्ट
  • अपराधियों के चेहरे से मेल खाते चेहरों को करेगा डिटेक्ट
  • कैमरा हाई डेफिनेशन और नाइट विजन से होगा लैस
  • सिर्फ अपराधी ही नहीं ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी होगी नजर


- PTC NEWS
anil-vij-haryana cctv-coverage haryana-haryana-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment