रूस से गोवा आ रहे विमान को रास्ते में मिली बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट
रूस से गोवा आ रहे एक चार्टेड फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक इस चार्टेड फ्लाइट में 238 लोग सवार थे। इनमे सात क्रू मेंबर भी शामिल थे। अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) के इस विमान ने रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। इसी बीच गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के जरिए इस विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
धमकी के बाद विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने से पहले ही उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है। उज्बेकिस्तान में फ्लाइट की लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जा रही है। यह दूसरी बार जब गोवा आने वाले किसी विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जनवरी की शुरुआत में ही अजुर एयर के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, इसके बाद विमान को गुजरात के जामनगर स्थित भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर विमान को डायवर्ट किया गया था।
जानकारी के मुताबिक इस विमान ने 9 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे मॉस्को से गोवा के लिए टेक ऑफ किया था। इस विमान में 236 यात्रियों समेत कुल 244 लोग सवार थे, जिसमें 8 क्रू मेंबर भी शामिल थे।
- PTC NEWS