Fri, Dec 6, 2024
Whatsapp

महिला वकील हत्याकांड में बड़ा खुलासा ! बहाने से बाइक पर बिठाया, नुकीले सरियों से छेद दिया शरीर, पड़ोसी सहित दो काबू !

पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने उसे किसी बहाने से बुलाया था। इसके बाद नहर के पास उसके शरीर पर लोहे के सरिया नुमा नुकीली चीज से वार किए गए। हाथ, कमर, गर्दन के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों को छेद दिया। हत्या करने के बाद आरोपी सरिता के शव को वहीं छोड़कर भाग गए

Reported by:  Mohinder Bharti  Edited by:  Baishali -- November 28th 2024 02:00 PM -- Updated: November 28th 2024 02:11 PM
महिला वकील हत्याकांड में बड़ा खुलासा ! बहाने से बाइक पर बिठाया, नुकीले सरियों से छेद दिया शरीर, पड़ोसी सहित दो काबू !

महिला वकील हत्याकांड में बड़ा खुलासा ! बहाने से बाइक पर बिठाया, नुकीले सरियों से छेद दिया शरीर, पड़ोसी सहित दो काबू !

रेवाड़ी: जिले में रामगढ़-कुंभावास रोड पर एक महिला वकील की हत्या कर शव फेंकने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गुरुग्राम जिले के रहने वाले है। प्रारंभिक पूछताछ में इस मर्डर केस का मास्टर माइंड मृतिका का पड़ोसी जसवंत निकला. 



एसपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि 26 नवंबर की दोपहर रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के समीप कच्चे रास्ते पर एक महिला का शव मिला था। उसके शरीर को एक नहीं, बल्कि कई जगह नुकीली चीज से छेदा हुआ था। देर रात महिला की पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता के रूप में हुई थी। सरिता पेशे से वकील थी और पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी। सदर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही सीआईए टीमों को इस केस को ट्रेस आउट करने के लिए लगाया गया।

 

एसपी ने बताया कि सीआईए टीमों ने हर एंगल पर जांच को आगे बढ़ाया। इसके बाद पुलिस को महिला वकील के पड़ोसी जसवंत पर शक गहराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने उसके साथी कदईपुर गांव निवासी रमन को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या वाले दिन दोनों आरोपी सरिता को बाइक पर बैठाकर पटौदी से रामगढ़ रोड पर लेकर पहुंचे थे।

पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने उसे किसी बहाने से बुलाया था। इसके बाद नहर के पास उसके शरीर पर लोहे के सरिया नुमा नुकीली चीज से वार किए गए। हाथ, कमर, गर्दन के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों को छेद दिया। हत्या करने के बाद आरोपी सरिता के शव को वहीं छोड़कर भाग गए। शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है। साथ ही अभी हत्या की वजह भी साफ नहीं हुई है। 

 

एसपी ने बताया कि महिला वकील के पति ने 4 महीने पहले ट्रेन से कटकर खुदकुशी की थी। सुसाइड से पहले उसने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला था। इस मामले में जीआरपी ने केस दर्ज किया हुआ है। सरिता की हत्या के पीछे कहीं ये ही वजह तो नहीं थी इसलिए उस एंगल पर भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK