रोहतक में दो लोगों से लाखों की साइबर ठगी का मामला ! एक में पुराने नोटों के बदले एक करोड़ मिलने का दिया झांसा, दूसरे में मांगा ATM का पिन !
रोहतक: एक बार फिर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है और इस बार ठगी रोहतक में हुई है. दरअसल एक शख्स को पुराने नोटों के बदले एक करोड़ रुपए मिलने का झांसा देकर ये ठगी की गई है. पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक उससे दो लाख 84 हज़ार रुपए ठग लिए गए. रोहतक के गांव खिड़वाली के राजबीर के साथ ये ठगी हुई है पुलिस में दी शिकायत में उसने बताया कि 11 अक्टूबर को उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने उससे पुराने नोटों की जानकारी मांगी, जो उसने दे दी. जानकारी मिलने के बाद कॉलर ने कहा कि पुराने नोटों के बदले एक करोड़ रुपए मिल सकते हैं. इसके बाद अलग अलग बहानों से कॉलर ने कुल दो लाख 84 हज़ार रुपए ऐंठ लिए.
- With inputs from agencies