Sun, Jan 19, 2025
Whatsapp

रोहतक में दो लोगों से लाखों की साइबर ठगी का मामला ! एक में पुराने नोटों के बदले एक करोड़ मिलने का दिया झांसा, दूसरे में मांगा ATM का पिन !

रोहतक में साइबर ठगी के दो मामले सामने आए हैं, एक मामले में में पीड़ित ने अपना ATM पिन शेयर किया तो दूसरे केस में पुराने नोटों के बदले एक करोड़ का ईनाम मिलने का झांसा देकर ठगों ने लाखों निकाले

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 07th 2024 12:58 PM
रोहतक में दो लोगों से लाखों की साइबर ठगी का मामला ! एक में पुराने नोटों के बदले एक करोड़ मिलने का दिया झांसा, दूसरे में मांगा ATM का पिन !

रोहतक में दो लोगों से लाखों की साइबर ठगी का मामला ! एक में पुराने नोटों के बदले एक करोड़ मिलने का दिया झांसा, दूसरे में मांगा ATM का पिन !

रोहतक: एक बार फिर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है और इस बार ठगी रोहतक में हुई है. दरअसल एक शख्स को पुराने नोटों के बदले एक करोड़ रुपए मिलने का झांसा देकर ये ठगी की गई है. पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक उससे दो लाख 84 हज़ार रुपए ठग लिए गए. रोहतक के गांव खिड़वाली के राजबीर के साथ ये ठगी हुई है पुलिस में दी शिकायत में उसने बताया कि 11 अक्टूबर को उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने उससे पुराने नोटों की जानकारी मांगी, जो उसने दे दी. जानकारी मिलने के बाद कॉलर ने कहा कि पुराने नोटों के बदले एक करोड़ रुपए मिल सकते हैं. इसके बाद अलग अलग बहानों से कॉलर ने कुल दो लाख 84 हज़ार रुपए ऐंठ लिए. 



ठगी का एक और मामला भी रोहतक से ही है. दूसरे केस में व्यक्ति से उसका एटीएम और ऐप का पिन मांगा गया और उसने दे दिया. बस फिर क्या था, शख्स के खाते से 3 लाख 37 हज़ार रुपए निकाल लिए गए. पुलिस की दो शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 5 दिसंबर को उसके पास एक कॉल आई जिसमें कॉलर ने एटीएम पिन और पीएनबी वन ऐप का पिन मांगा, वो कॉलर के झांसे में आ गए और पिन शेयर कर दिया, जिसके बाद उनसे ठगी हो गई. 

दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई गई है, फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की गहन पड़ताल में जुटी है. 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK