Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

उत्तराखंड में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

Written by  Vinod Kumar -- November 06th 2022 10:30 AM
उत्तराखंड में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

उत्तराखंड में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

 Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड के कई शहरों में आज सुबह सुबह भूकंप के झटके लगने की खबर है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी देहरादून, बड़कोट, टिहरी, उत्तरकाशी और मसूरी में भूकंप के झटके लगे। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।  

भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्‍टर रही। रविवार सुबह करीब 8.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से कहीं भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्‍तराखंड के चिन्‍यालीसौंड से 35 किमी दूर बताया जा रहा है। उत्तराखंड़ के साथ साथ इसका असर चीन में भी देखन को मिला है।

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप वैज्ञानियों के मुताबिक उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में आता है।

उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण केंद्र को सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश जारी किए है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान तक कहीं से जान माल की खबर नही मिली है। सभी तहसीलों से सूचना ली जा रही है।



- PTC NEWS

adv-img
  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...