Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

जेलों में बंद कैदियों के हाथों में गजब का हुनर, स्वरोजगार से जुड़कर परिवार का पाल रहे पेट

Written by  Vinod Kumar -- November 15th 2022 04:32 PM
जेलों में बंद कैदियों के हाथों में गजब का हुनर, स्वरोजगार से जुड़कर परिवार का पाल रहे पेट

जेलों में बंद कैदियों के हाथों में गजब का हुनर, स्वरोजगार से जुड़कर परिवार का पाल रहे पेट

शिमला: हिमाचल प्रदेश की जेलों में बंद कई कैदी जेल विभाग की योजना "हर हाथ को काम" के तहत जेल में ही काम कर रहे हैं। ऊन,लकड़ी और बेकरी के उत्पाद कैदी जेल के अंदर तैयार कर रहे है। जेल में ही कमाई कर कैदी स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार के लिए पैसा भी भेज रहे हैं। 

कैदियों के उत्पादों को बेचने के लिए जेल विभाग ने कई काउंटर बनाए है तो वहीं समय समय पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाता है। शिमला के गेयटी थियेटर में आज कैदियों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की 4 दिवसीय प्रदर्शनी और स्टॉल लगाया गया। इसका शुभारंभ डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने किया और कहा कि इससे न केवल कैदियों के बनाए उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है, बल्कि उन्हें बेचा भी जा रहा है।


संजय कुंडू ने कहा कि कैदियों की जीवन शैली में भी बदलाव आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी जेल विभाग हिमाचल प्रदेश की पहल की सराहना कर चुके हैं। वहीं, सजायाफ्ता कैदी ने बताया कि जेल के अंदर उनको काम मिला है, जिसकी बदौलत वो सजा काटने के साथ साथ परिवार का गुजारा भी कर रहे हैं। जेल से छूटने के बाद भी वो जब समाज के बीच लौटेंगे तो इसी काम को करके आगे की जिंदगी काटेंगे।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 14 जैलों में 2500 के करीब कैदी इस तरह के रोजगार से जुड़े हैं जो सज़ा काटने के साथ साथ परिवार का भरण पोषण भी कर रहे हैं।

- PTC NEWS

adv-img
  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...