कैमिकल से भरे मकान में लगी आग, दमकल की गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कुरुक्षेत्र/अशोक यादव: दुख भंजन कॉलोनी में एक मकान के अंदर भयंकर आग लग गई। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मकान के अंदर भारी मात्रा में कैमिकल रखा हुआ था। इसके कारण आग तेजी से भड़क गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घर के अंदर बने कैमिकल और तेजाब के गोदाम में जब आग लगी तो चारों तरफ आग का तांडव नजर आया और कॉलोनी में हर कोई आग के तांडव को अपने कैमरे में कैद कर रहा था।
दुख भंजन कॉलोनी के लोगों का गुस्सा भी था कि किस तरह से रिहाईशी कॉलोनी के अंदर गोदाम बनाकर उनके अंदर बारूद तेजाब और कैमिकल रखा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की नाक के नीचे केमिकल,तेजाब, पेंट कबाड़ी इत्यादि का काम धड़ल्ले से चल रहा है।
प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत कॉलोनी के लोगों ने दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, दूसरी ओर केमिकल का व्यवसाय करने वाले मकान मालिक का कहना है कि आग लगने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते ही उस पर काबू पा लिया गया है।
- PTC NEWS