Thu, Jan 16, 2025
Whatsapp

संपन्न हुआ अस्थि कलश यात्रा का पहला दिन, फतेहाबाद से रेवाड़ी रही यात्रा, समर्थकों का उमड़ा हुजूम

लोगों ने कलश यात्रा को नमन किया और भावुक होते हुए स्व. ओमप्रकाश चौटाला के जाने को कभी पूरी न होने वाली अपूर्णीय क्षति बताया। सभी छह जिलों को एक-एक अस्थि कलश दिया गया जिसे वहां के लोगों ने नहर में बहा दिया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- December 27th 2024 05:28 PM
संपन्न हुआ अस्थि कलश यात्रा का पहला दिन, फतेहाबाद से रेवाड़ी रही यात्रा, समर्थकों का उमड़ा हुजूम

संपन्न हुआ अस्थि कलश यात्रा का पहला दिन, फतेहाबाद से रेवाड़ी रही यात्रा, समर्थकों का उमड़ा हुजूम

ब्यूरो: हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की तेजाखेड़ा फार्म से अस्थियां लेकर रामपाल माजरा, अर्जुन चौटाला और अदित्य देवीलाल फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, नारनौल और रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आयोजित शोक सभाओं में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और पूर्व सीएम के अस्थि कलश को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।


लोगों ने कलश यात्रा को नमन किया और भावुक होते हुए स्व. ओमप्रकाश चौटाला के जाने को कभी पूरी न होने वाली अपूर्णीय क्षति बताया। सभी छह जिलों को एक-एक अस्थि कलश दिया गया जिसे वहां के लोगों ने नहर में बहा दिया।

शोक सभा में विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया। अब उनका प्रयास रहेगा कि चौटाला साहब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करें। विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन कार्यकर्ताओं के दिल में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके साथ बिताए समय को याद किया। उन्होंने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला के शासन को आज भी हरियाणा के लोग याद करते हैं।

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसान और कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। वे लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे। उनके जाने से आज किसान और कमेरे वर्ग की आवाज शांत हो गई है।

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेशभर से लाखों लोग उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्होंने चौटाला परिवार से आग्रह किया कि उनके अस्थि कलश हर जिले में लेकर जाया जाए ताकि उनके समर्थक अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें। इसके बाद आज फतेहाबाद जिले से अस्थि कलश यात्रा की शुरूआत की गई ।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK