कॉलेज में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदी एमए की छात्रा, मौके पर हुई मौत
यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: गुरू नानक गर्ल्ज कॉलेज में आज एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। हालांकि यह छात्रा इस कॉलेज को पास आउट कर मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में एमए अर्थशास्त्र की छात्रा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक छात्रा का की पहचान मानसी निवासी पेहवा जिला कुरूक्षेत्र के रूप में है। युवती यमुनानगर में अपना मामा के घर पर रह रही थी। हालाकि मानसी रात को अपने मामा के पास न जा कर सहेलियों के साथ ही रात को रूकी थी और वहां पर किसी से फोन पर बात भी करती रही, लेकिन सुबह क्या हुआ, क्यों छात्रा ने आत्महत्या की इस बात की जानकारी किसी को नहीं है।
सहेलियों की मानें तो सुबह सभी अपने अपने कालेज में चले गए थे और मानसी अपने कालेज में चली गई थी, लेकिन यह कब गुरू नानक कॉलेज में आई और कैसे छत पर पहुंचकर कूद गई यह किसी को मालूम नहीं है। मानली के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
हादसे के बाद कॉलेज स्टाफ ने छात्रा को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया यहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अब कॉलेज में लगे सीसीटीवी की जांच करने की भी बात कह रही है।
- PTC NEWS